बस फोन उठाईए और अपना पता बताईए, बीआरडी कार्यकर्ता कर रहे फ्री भोजन की होम डिलेवरी


असहायों व गरीबों को भोजन पहुंचा रहे हैं कार्यकर्ता


राशन भी मुहैया कराने में जुटी हैं बीआरडी

जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। कोरोना वायरस को लेकर पूरे जनपद में किये गये लाकडाउन की वजह से बहुत से लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। राशन सब्जी आदि न जुटा पाने वाले लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में उन लोगों को पका-पकाया भोजन उनके घर तक पहुंचाया जो खाना पकाने में असमर्थ हैं।
भारत रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी ने तय किया है कि कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा नहीं सोयेगा। इसमें सब लोग अपनी- अपनी क्षमता के अनुसार लगे हुए हैं। भारत रक्षा दल जरूरतमंदों की जांच पड़ताल करके उन्हें राशन सब्जी आदि उपलब्ध करवा रहा है, साथ ही नगर क्षेत्र में ऐसे लोग जो खाना बनाने में अक्षम हैं। उनको बना खाना उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है।



शनिवार को कई लोगों ने पका खाने के लिए फोन किया सभी के पते पर बीआरडी के कार्यकर्ताओं ने खाना पहुंचाया। इसके साथ जनपद के बहुत से लोग भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को आटा चावल दाल चीनी तेल आलू सोयाबड़ी बिस्कुट आदि का सहयोग कर रहे हैं।
भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने खाना बना कर दो टाइम में 169 जरूरतमंदों को लंच पैकेट तथा 7 लोगों को आटा, तेल आदि उनके पते पर पहुंचाया। भोजन बनाने में लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर क्षेत्र में ठेला, रिक्शा और कुछ बीमार  को पके भोजन की आवश्यकता पड़ रही है, साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अन्य जनपदों से यहां छोटे मोटे रोजगार करते है। अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। तथा कुछ दिहाड़ी मजदूर भी जो बिहार के है। ठेकेदार उन्हें छोड़ कर भाग गए हैं। वो भी खाने को मजबूर हैं, सबको संगठन के कार्यकर्ता खाना पहुंचा रहे हैं। 



इस व्यवस्था में राजन अस्थाना, सुनील वर्मा, द्वारकाधीश पांडेय, अमित मिश्रा, मो अफजल, मनीष कृष्ण, डॉ धीर, रवि प्रकाश लगे रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह व्यावस्था हम निरंतर करते रहेंगे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार