बरसाना रंगोत्सव में शामिल होने गए सीएम योगी की गाड़ी दो बार टकराई, एक बार राधे तो दूसरी बार श्री कृष्ण के दर! मचा हड़कंप


जनसंदेश न्यूज़
मथुरा। बरसाना रंगोत्सव में भाग लेने मंगलवार को आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार दो बार टकराई। पहली बार राधे के दर पर चलने के दौरान और दूसरी बार श्री कृष्ण के दर पर पहुंचने के दौरान। हालांकि इस दुर्घटना में सीएम योगी बाल-बाल बच गए। उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई। लेकिन उनकी कार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। इधर गोरखनाथ मंदिर में जैसे सीएम के गाड़ी के दुर्घटना की सूचना मिलीं वे लोग चितिंत हो उठे और विभिन्न माध्यमों से जानकारी लेते रहे।
बरसाना रंगोत्सव में शामिल होने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाड़िली मंदिर के दर्शन करने के उपरांत करीब 12.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफारी कार से निकले। मुख्यमंत्री योगी के साथ कार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी सवार थे। मंदिर से कुछ ही दूर चलते ही मुख्यमंत्री की कार दीवार से टकरा गई। क्योंकि उस समय गाड़ी की रफ्तार कम थी, इसलिए खास नुकसान नहीं हुआ और सभी सुरक्षित रहे। कार टकराने से वहां हड़कंप मच गया। कार में हलकी खरोंच आई है। बाद में काफिला आगे रवाना हो गया।
वहीं मुख्यमंत्री को गेट नंबर दो (पोतरा कुंड की ओर) से मंदिर पहुंचे। शाम करीब 4.05 बजे जब मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा जहां बनाये गए पुलिस पोस्ट से उनकी कार का अगला हिस्सा टकरा गया। उस समय योगी आदित्यनाथ कार में सवार थे। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कार टकराते ही कमांडो और सुरक्षा कर्मी ने कार को कवर कर लिया।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार