बंधी में नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबने से मौत, पूरे गांव में मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुका पार के कनहरा ग्राम पंचायत स्थित टोला साजाबहरा में सोमवार की दोपहर बंधे के पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार 9 वर्षीय पवन कुमार तथा उसका छोटा भाई 6 वर्षीय उनय कुमार पुत्र रामविचारे निवासी कनहरा दोपहर लगभग एक बजे अपने घर से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित निर्माणाधीन बंधा में नहाने गए थे। नहाने के दौरान उक्त दोनों सगे भाई किसी तरह गहरे पानी मे चले गए। जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गयी। वही दोनों भाइयों को डूबता देख बंधा के किनारे खड़े एक छोटे बच्चे नेघटना की सूचना परिजनों को जाकर दिया।
सूचना पाते ही मौके पर पहुचे परिजनों ने किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर दोनों भाइयों को बंधे के गहरे पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी। वही दूसरी ओर डूबने से मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के पिता रामविचारे के कोई और बच्चे नहीं है। वही दोनों सगे भाइयों की मौत की जानकारी मिलते ही पूरे गांव मे सन्नाटा पसरा गया।