बनारस से चलने लगी यह ट्रेन ताकि ना हो लोगों को परेशानी


आवश्यक वस्तुओं की ना हो कमी, चलने लगी पार्सल ट्रेन


15 पार्सल वैन की बुकिंग पर ट्रेनों का होगा परिचालन  

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने तथा बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। इस अवधि में आम नागरिकों को समय सेआवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 
पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन ने पार्सल ट्रेन चलाने के लिए बुकिंग शुरू कर दिया है। कम से कम पांच तथा अधिकतम 15 पार्सल वैन की बुकिंग पर पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मंडलों वाराणसी, लखनऊ तथा इज्जतनगर में सभी प्रमुख स्टेशनों पर पार्सल ट्रेनों से सामानों की ढुलाई के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू कर दी है। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने बताया कि पार्सल ट्रेनों के माध्यम से फल, सब्जी, दवा, स्वास्थ्य उपकरण, मास्क, सैनिटाइजर, नमक चीनी, तेल व अन्य खाद्यान्न के लिए वैगन  चलायी जायेगी।



उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुएं कोयला, खाद्यान, खाद, आलू, प्याज आदि का परिवहन माल ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मांग के आधार पर गंतव्य स्टेशन का निर्धारण किया जायेगा। इसकी बुकिंग पॉइंट टू पॉइंट होगी। कोई भी लोडिंग तथा अनलोडिंग का कार्य रास्ते में नहीं किया जा सकेगा। आवश्यक वस्तुओं को लॉक डाउन में छूट प्रदान की गई है। जिस स्टेशन से बुकिंग होगी, वहां तक व्यवसाई को अपना माल स्वयं पहुंचाना होगा तथा जिस स्टेशन पर अनलोड करना है, वहां पर व्यवसाई को स्वयं अनलोड कराने तथा ले जाने की व्यवस्था करनी होगी। सभी स्टेशनों के पार्सल घर तथा मंडल वाणिज्य निरीक्षक एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के कार्यालय से व्यवसाय संपर्क कर माल ढुलाई के लिए पार्सल ट्रेनों की बुकिंग करा सकते हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार