बनारस में मिला कोरोना का संदिग्ध विदेशी मरीज, आईशोलेशन वार्ड में हुआ भर्ती



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बीएचयू में भर्ती हुआ काशी का पहला संदिग्ध कोरोना रोगी। यूआन हुआंग नामक इस मरीज के बारे में अस्पताल प्रशासन की ओर से उम्र और संक्रमण के कारणों से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गयी है। बीएचयू के चिकित्सकों के दल की ओर से उसे नवनिर्मित सर सुंदरलाल एक्सटेंशन के सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल के आईशोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां उसे अंडर आर्ब्जवेशन रखकर उसके ब्लड के जांच के लिए सैंपल को लखनऊ भेजा गया है। 
इधर भर्ती मरीज की स्थिति सामान्य और स्थिर है। इसे लेकर सभी को चेतावनी जारी करते हुए दुष्प्रचार करने अथवा अफवाह फैलाकर किसी को भयभीत करने से बचने की सलाह दी गयी है। इस संबंध में बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो.एसके माथुर की ओर से दिनभर चली बैठक में इसे लेकर मीडिया में बयान जारी किया गया है। साथ ही इससे घबराने और बचने की सलाह दी गयी है।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा