बनारस में घाट पर चल रहा था निर्माण कार्य, बेटे ने मां की मदद करना चाहा तो मां ने कुछ तरह दुलारा....वाह!
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कहते है इंसान का सबसे खुबसूरत समय उसका बचपन होता है। बचपन की अठखेलियां और मां की पुचकार उसके लिए सबसे कीमती होती है। मां के साथ बिताएं पल उसके लिए सबसे यादगार होते है और यही बात शायद मां के लिए भी होता है कि बेटे के साथ बिताएं हर पल मां के लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं होते है।
मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर चल रहे निर्माण कार्य पर कुछ ऐसा ही नजारा ही देखने को मिला। जब एक मां और बेटे के बीच प्यार और दुलार का अनोखा नजारा दिखा। जहां एक बेटे अपने छोटे-छोटे हाथों से मां की मदद करना शुरू किया तो मां ने कुछ इस तरह से उसे दुलारा.......
देखें फोटो