बनारस में 25 के बाद भी बढ़ सकता लॉक डाउन, डीएम ने चेताया, खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं!
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जनपद में 25 मार्च के बाद भी लॉक डाउन बढ़ सकता है। डीएम कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि जितने दिन लॉक डाउन का उल्लंघन लोग करेंगे उतने ही दिन ये बढ़ता रहेगा और लोगों पर नामजद कार्यवाही बढ़ती जाएगी। पूरे शहर के लोगों के साथ कुछ लोगों द्वारा किया गया खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो लोग अपने नुक्कड़ या मोहल्ले से बाहर राशन-दवा लेने निकल रहे हैं, उन्हें धारा 151 में जेल भी भेजा जा सकता है। इधर, लॉक डाउन के पहले ही दिन सोमवार को विभिन्न इलाकों में आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी। कार्रवाई की जद में टू व्हीलर-फोर व्हीलर चालक, चाय, कचौरी की दुकानें आदि आयीं।