बनारस डीएम ने 21 दिन के लॉक डाउन में दिये 21 हजार, कहा, अपने वेतन से कर रहा हूं अंशदान
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। वर्तमान में लागू लॉकडाउन के दौरान नौ लोगों के 21 दिन के भोजन का प्रबंध सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अपने वेतन से 21 हजार रुपये का अंशदान किया है। शनिवार को उन्होंने यह धनराशि चेक के तौर पर रेडक्रॉस सोसाइटी वाराणसी के सचिव डॉ. संजय राय को सौंपा। निराश्रित और असहायों को मदद पहुंचाने के लिए खोले गये इस नये बैंक अकाउंट में डीएम ने प्रथम योगदान के रूप में यह चेक दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह भी उपस्थिति रहे।