बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही हो गई मौत



जनसंदेश न्यूज़
दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय क़स्बे के अंतर्गत महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के पास रांची रीवा मार्ग पर बुधवार की देर शाम एक ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं 2 निवासी शुभम जायसवाल (16) लौवा नदी की तरफ से अपनी डिस्कवर बाइक से अपनी घर की ओर आ रहा था। इसी बीच पीछे आ रही तेज ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटनास्थल से लगभग 250 मीटर पर स्थित घर से परिजन दहाड़े मारते हुए घटना स्थल पहुंचे और रोने बिलखने लगे। देखते ही देखते नगरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। उधर परिजन सहित नगरवासी मार्ग को जाम लगा दिए। जिससे खबर लिखे जाने तक यातायात अवरुद्ध रहा। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह परिजनों मनाने में लगे रहे। साढ़े आठ बजे रात्रि तक यातायात अवरुद्ध हो गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा