बाइक की टक्कर में एक की मौत


हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान


वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के  सत्तनपुर राखी नेवादा वरुणा नदी  पुल के पास बाइक में हुई टक्कर में पिता की मौत हो गई जबकि पीछे बैठी उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार भाग निकाला। पुलिस पहचान में जुट गई है।


नंदलाल कनौजिया (45) निवासी नेमईचा थाना फूलपुर बुधवार की सुबह अपने ससुराल  तेंदुई गांव थाना जंसा  फुलचन्द कन्नौजीया के यहां आया था। यहां से वह अपनी बेटी को लेकर घर के निकला। सत्तनपुर राखी नेवादा वरुणा पुल के पास बड़ागांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में नंदलाल कंनौजिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठी बेटी रीना गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने पहले परिजनों को सूचित किया इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी लाया गया यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की माने तो उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई। पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दी है। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था और अपने छोटे भाई की बेटी रीना को गोद लिया था।  रीना ननिहाल में रहकर बीए की पढ़ाई कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी इन्दु देवी बेसुध है। वहीं पुलिस का कहना है कि अगर वह हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार