बाइक की शौक पूरी नही हुई तो मौत को लगाया गले, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
सिकरारा/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकमहिता (डमरुआ) गांव में शनिवार की सुबह एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की माने तो बाइक की जिद्द पूरी न होने पर युवक ने मौत को गले लगा लिया।
उक्त गांव की गौड़ बस्ती के रूपचंद गौड़ का तीसरे नम्बर का पुत्र सभाजीत उर्फ पंजाबी गौड़ 19 वर्ष का शव उसके खपरैल के मकान में लकड़ी की करी पर मफलर के सहारे लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई तो एसआई रमेशचन्द्र यादव मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतरवा कर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मृतक की मां का निधन दस वर्ष पहले हो चुका है। पिता रूपचंद रोजी के वास्ते सूरत में रहते है। घर पर मृतक के बड़े भाई इंद्रजीत, रंजीत व उनकी पत्नियां तथा छोटा भाई के साथ दादी रहती है। परिजनों ने बताया कि मृतक कई दिनों से बाइक खरीदने की जिद्द कर रहा था। उसके साथियों के पास बाइक था। मृतक आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। सभाजीत के मौत की सूचना सूरत में उनके पिता रूपचंद को दे दी गई है।