बहुभोज से लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत


जनसंदेश न्यूज़
जंसा। जंसा थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी संजय पटेल उर्फ शेरू (35) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक परिचित के यहां चौखंडी में बहुभोज में शामिल होने आया था। खाना खाने के बाद निकला इस बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार संजय पटेल नशे में धुत था। उसका शव सड़क किनारे गड्ढे में मिला। इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे। सड़क किनारे गड्ढे में उसका शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। संजय तीन भाइयों में सासे बड़ा था और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार