बढ़ी मुश्किले: यूपी के बाद बिहार में भी सिंगर कनिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इन्होंने कराया


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ एयरपोर्ट से बिना चेकअप कराये फरार होने के कारण एक तरफ जहां यूपी पुलिस द्वारा उनके मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ उनकी मुश्किले और भी बढ़ गई है। यूपी के बाद अब उनके खिलाफ बिहार के भी एक अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया है। बॉलीवुड सिंगर के खिलाफ लापरवाही व आदेश ना मानने के कारण मुकदमा हुआ है, जिस पर सुनवाई 31 मार्च को होगी।
एडवोकेट सुधीर झा ने बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में कनिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट सतीश चंद्रा की कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें सुधीर ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात कनिका ने छिपाई और तीन पार्टियों में जाकर और लोगों को भी इस वायरस से संक्रमित किया। सुधीर ने कोर्ट में कनिका के खिलाफ अपराधिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी सुनवाई 31 मार्च को होगी।



बता दें कि बॉलीवुड में बेबी डॉल, चितिया कलांइया जैसे गानों के लिए पहचाने जाने वाली कनिका कपूर कोरोना पॉजिटीव पाई गई थी। लखनऊ के तीन पार्टियों में उन्होंने शिरकत किया था। जिसमें हाई प्रोफाइल लोग शामिल हुए थे। इसके बाद कई नेताओं ने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है।  


 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा