बडे़ भाई ने छोटे की पत्नी के ऊपर चाकूओं से किया ताबड़तोड़ वार, पति से विवाद के बाद बीच बचाव करने पहुंची थी पत्नी 



जनसंदेश न्यूज 
दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में मंगलवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर बड़े सौतेले भाई ने छोटे भाई की पत्नी मीना देवी (35) को शरीर पर कई जगह चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल उपचार के लिए भेजवा कर फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी में जुट गई है।
विजय शंकर सिंह कुशवाहा और सिपाही कुशवाहा के बीच पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद हो गया। इसी बीच सिपाही की पत्नी मीना भी पहुंच गई और पति को हटाने लगी तभी विजय ने चाकू से मीना पर वार कर भाग निकला। घटना के बाद अगल बगल के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन मीना को बाजार स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि सिपाही के तहरीर पर सौतेले भाई विजय के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार