बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों को अतिथियों ने सराहा, विधायक व एबीएसए ने बच्चों को किया जागरूक



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुदरा में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थिति अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। जहां देशभक्ति, फाल्गुन गीत के साथ-साथ नाटक का मंचन किया।
मुख्य अतिथि विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय में बच्चों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है, साथ ही साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने में भी मदद करता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर झिझक भी खत्म होती है और उनकी प्रतिभा भी सबके सामने आती है। 



वहीं एबीएसए चन्द्रशेखर यादव ने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। और बताया कि शिक्षा की प्रकाश की वह कुंजी है, जिससे ना सिर्फ हम अपने जीवन में बल्कि कई लोगों के जीवन में रोशनी ला सकते है। 
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे, ग्राम प्रधान अनीता देवी, प्रधानाध्यापक सदानंद दुबे, सुजीत पटेल, रंजीत पटेल, अजय सिंह, विजय बहादुर पटेल, संजीव कुमार, पूनम सिंह, बबीता कुमारी, प्रदीप मौर्या उर्फ़ डॉ0 बंगाली, भोला मौर्या, राघवेंद्र सिंह, शिक्षक अजय गुप्ता, विवेक सिंह, अनिल यादव, कैलाश प्रसाद, नरेंद्र यादव, मो0 मज़ीद, मनोज गुप्ता, शशांक मिश्रा, विनय पटेल, राजेश दुबे, इमरान अली, जितेंद्र तिवारी, संजीव तिवारी, बाबूलाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक पाण्डेय ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा