बबुरी में अवैध बोल्डर लदा ट्रक पलटा, चालक की दर्दनाक मौत, पुलिस से बचने के लिए सकरे रास्ते से जा रहा था चालक



जनसंदेश न्यूज़
बबुरी/चंदौली। बबुरी कस्बे के पास हटिया मार्ग पर बोल्डर से लदे एक ट्रक के पलट जाने से चालक की मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंदौली भेज दिया। शुक्रवार की भोर मे एक ट्रक अवैध रूप से पत्थर के बोल्डर लेकर जा रहा था। पुलिस से बचने के लिए वह कस्बे से हो कर जाने वाले जरखोर काँटा मार्ग की तरफ जाने लगा। बीच में ही उसने हटिया-बबुरी मार्ग पकड़ लिया। सकरा रास्ता होने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ खेत मे पलट गया। 
जहां पत्थर के बोल्डर की चपेट मे आकर नौगढ थाना क्षेत्र के बोझ गांव निवासी ड्राइवर महेश यादव उर्फ बबुन्दर की दर्दनाक मौत हो गयी। तय समय पर ट्रक के न पहुंचने पर ड्राइवर के भाई शेखर यादव ने ट्रक के मालिक के यहां फोन कर जानकारी ली, लेकिन उसका पता नही चला। ड्राइवर के फोन पर घंटी जा रही थी। लेकिन काल रिसीव न होने के चलते परिजनो की चिन्ता बढ गयी। इसपर परिजनों ने सम्भावित रास्तों पर खोजबीन शुरू कर दी। 



शनिवार की सुबह कस्बे के पास बोल्डर से लदी पलट हुई ट्रक दिखने पर वहां काफी भीड इकट्ठा हो गयी। उक्त स्थान पर पहुंचने पर परिजन ड्राइवर के नम्बर पर फोन करना शुरू कर दिया तथा फोन की घंटी सुनाई देने पर परिजन पत्थर को हटाने लगे। कुछ पत्थर हटाते ही शव दिखने लगा। जानकारी होते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से पत्थर हटा कर शव को निकाला गया। थाना प्रभारी एन एन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंदौली भेज दिया गया है। मृतक महेश का शव पत्थर निकलते ही परिजनों मे हाहाकार मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा