बारातियों से भरी क्वालिस गाड़ी पलटी, ओवरटेक करने में हुआ हादसा



जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। मछलीशहर मड़ियाहूं मार्ग पर अरुआंवा गांव के निकट बारातियों से भरी क्वॉलिस गाड़ी ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क के बगल गड़े किलोमीटर के पत्थर से टकराकर पलट गई। जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
सोमवार सांयकाल तेजीबजार के ब्राह्मणपुर से बरसठी थाना के बड़ेरी गांव में बारात आयी हुई थी। मंगलवार सुबह बारातियों की विदाई भी कर दी गई। बारातियों से भरी एक क्वॉलिस गाड़ी अभी अरुआंवा गांव के निकट पहुंची थी कि ड्राइवर द्वारा एक बोलेरों गाड़ी को ओवरटेक का प्रयास किया गया। इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण सड़क के बगल किलोमीटर दर्शाने के लिए लगे पत्थर से जबरदस्त टक्कर हो गई। 
टक्कर इतनी तेज थी कि पत्थर उखड़ गया और क्वॉलिस सड़क के बगल गड्ढे में पलट गई। गाड़ी के अंदर चीखपुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे लोगो ने घायलों को किसी तरह वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मछलीशहर भेजवाया गया। वाहन में ब्राह्मणपुर गांव निवासी सुदामा शर्मा 55, जटाशंकर मिश्र 60, धीरज मिश्र 18, सत्यम तिवारी 16, सुंदरम तिवारी 24, सुभाष मिश्र 52 और नैनी गाँव प्रयागराज निवासी अनुराग सिंह 23 और प्रकाश सिंह 22 सवार थे। सीएचसी में जहां छः घायलों का इलाज किया गया। वही सुदामा शर्मा व सुंदरम तिवारी की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार