बाहर से आकर गांवों में रह रहे ढाई हजार लोग सूचिबद्ध, सभी की होगी स्कैनिंग


विभिन्न ब्लाकों में रह रहे इन सभी की होगी स्कैनिंग


लिस्ट में शामिल कई लोग विभिन्न देशों से आए हैं


लगभग तीन दर्जन अफसर कर रहे गांवों का भ्रमण

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। वर्तमान में अन्य जनपद, राज्य या दूसरे देश से आकर ग्रामीण इलाकों में रह रहे लगभग ढाई हजार लोगों को सूचिबद्ध किया गया है। इन सभी की स्कैनिंग समेत स्वास्थ्य परीक्षण होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन लोगों को चिह्नित करने के लिए जिले के सभी विकास खंडों में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को लगाया गया था।
सूत्रों से प्राप्त इस जानकारी को मानें तो इस मुहिम में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम पंचायतों के सचिवों और आशा वर्कर्स को शामिल किया गया था। इन कर्मचारियों ने बड़ागांव, हरहुआ, पिंडरा, चिरईगांव, सेवापुरी, चोलापुर, आराजी लाइन विकास खंडों के गांव-गाव में अभियान चलाकर यह लिस्ट तैयार की है। उस सूची में ओमान, नाइजीरिया, बांग्लादेश, दुबई, कैरेबियन सागर से जुड़े देशों समेत दक्षिण अफ्रिका, अमेरिका, बैंकाक, सऊदी अरब और नेपाल से बनारस पहुंचे लोग भी शामिल हैं। हालांकि विदेशों से आये इन ग्रामीणों की संख्या बहुत कम है।
यह सूची बनाने के लिए चलायी गयी मुहिम में अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी थी। इधर, लगभग तीन दर्जन अफसरों को हर हाल में प्रतिदिन दो गांवों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेने और मौके का फीडबैक देने के निर्देश दिये गये हैं। उन्हें खासतौर पर कहा गया है कि हाल के दिनों में वाराणसी के बाहर से आये अथवा अन्य प्रदेश या देश से आकर विभिन्न ब्लाकों में रह रहे लोगों से जुड़े गांवों की गहन मॉनिटरिंग की जाय।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार