अपील: थोक मंडियों में न जाएं फुटकर खरीदार, आमजनता मुहल्ले की दुकानों, ठेलों से करें खरीदारी, दें ऑनलाइन ऑर्डर


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पाने के कारण लिया गया फैसला


सिर्फ रिटेल वाले दुकानदार और ठेले वाले ही इन मंडियों में जा सकेंगे


शहर की विभिन्न सब्जी, अनाज मंडी व सट्टियों में लगायी गयी पुलिस


प्रशासन ने जारी की इलाकेवार फुटकर दुकानदारों का विस्तृत विवरण

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि थोक सब्जी मंडियों, अनाज मंडियों और सट्टियों में फुटकर खरीदारी करने वाले लोगों के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन मंडियों में सिर्फ रिटेल दुकानदार और ठेले वाले सामान खरीदने के लिए जा सकेंगे। दूसरी ओर, आम जनता के लिए नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार फुटकर दुकानों की सूची भी जारी की गयी है।
थोक मंडियों और सट्टियों में फुटकर सामग्री खरीदने के लिए हो रही भीड़ की मिली शिकायतों पर डीएम ने यह कदम उठाया है। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजनता को बचाया जा सके। श्री शर्मा ने आम जनता से अपील की है कि वह अपना आवश्यक सामान मुहल्लों की दुकान या गली में घूमते रिटेल वाहन, ठेलों अथवा ऑनलाइन ऑर्डर से ही खरीदें। यह व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के उद्देश्य से की गयी है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया जा गया।
डीएम ने कहा है कि शहर में भोजूबीर, लालपुर, पहाड़िया, चंदुवा सट्टी, पंचकोसी आशापुर, विश्वेश्वरगंज, सुंदरपुर, लहरतारा, और रामनगर चौक में थोक मंडियां हैं। इन मंडियों में फुटकर खरीदारी करने वाले लोग नहीं जा सकेंगे। इसके लिए संबंधित मंडियों में पुलिस बल मौजूद रहेगा। इन मंडियों में सिर्फ रिटेल के दुकानदार और ठेले वाले दुकानदारों को ही खरीदारी करने की परमिशन रहेगी। यह दुकानदार मंडियों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामग्री खरीद सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि बीते 2-3 दिनों में सभी व्यापारियों से भी इस बारे में स्थानीय अफसरों ने बातचीत की है। लेकिन थोक कारोबारी भी दो मीटर का सोशल डिस्टेंस लागू कराने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।  इस व्यवस्था कालागू कराने के लिए लगायी गयी पुलिस के साथ जनता की कहासुनी बढ़ रही है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा के उद्देश्य से थोक मंडियों से आमजनता को दूर रखने के लिए इस प्रकार का फैसला लेना पड़ा है। सो, प्रत्येक व्यक्ति इसका पालन करें।


देखिए शहर के किराना दुकानों की पूरी डिटेल....






Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार