अपने ही घर के सामने पूरे कुनबे के साथ केरोसिन लेकर धरने पर बैठी महिला, आत्मदाह की दे रही धमकी, पढ़िए क्या है मामला

 



जनसंदेश न्यूज 
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के फूलबाग मोहल्ले में आज नया मामला देखने को मिला। जहां एक जमीन के रजिस्ट्री विवाद को लेकर महिला पूरे कुनबे के साथ अपने घर के सामने धरने पर बैठ गई। महिला सहित परिवार के सदस्यों ने अपने साथ केरोसिन की गैलन भी रखी हुई है, जिसको लेकर प्रशासन में हाथ पांव फूले हुए है। वहीं दूसरी तरफ महिला का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह पूरे परिवार के साथ यहीं पर आत्मदाह कर लेगी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विवादित जमीन की रजिस्ट्री बैंक की नीलामी में भोलानाथ शुक्ल ने खरीदा है। और पैमाइश के बाद अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे है। वहीं शुक्रवार को सुबह से ही कन्हैयालाल की पत्नी शकुंतला देवी द्वारा बताया गया कि उक्त जमीन और मकान का मुकदमा उच्चतम न्यायालय इलाहाबाद, व ज्ञानपुर न्यायालय में चल रहा है। जिसका स्थगन आदेश प्राप्त है। वही विपक्षी पार्टी जबरजस्ती बल पूर्वक जमीन पर कब्जा करना चाहते है। 



इस सम्बंध में जिलाधिकारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, परन्तु कोई सुनवाई नही हुई। जिससे आजीज होकर हम अपने परिवार सहित मकान के सामने धरने पर बैठ गए है। अगर किसी प्रकार का कब्जा करने का प्रयास किया जाता है, तो हम सब आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर मौके पर पहुंचे वहां मुआयना कर ही रहे थे कि दोनों पक्षो में विवाद बढ़ गया और ईट पत्थर चलने लगे। जिसपर क्षेत्राधिकारी ने पुलिस फोर्स को बुला लिया पत्थरबाज मौके से सरक लिए। 
मौके की नजाकत को देखते हुए न्यायालय के आदेश पर उपजिलाधिकारी ने यथास्थिति कायम रखने को कहा जब तक न्यायालय का कोई आदेश नही आ जाता तब तक के लिए कार्य को रुकवा दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स लगा दी गयी है।
बता दें कि पांच दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ज्ञानपुर के तहसीलदार देवेंद्र यादव सहित कानूनगो, लेखपाल, सहित कोतवाली की फोर्स पीएसी की मौजूदगी में जमीन की पक्की नाप कराई गयी थी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार