अपना दल (एस) केे राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के प्रथम सूची की घोषणा, चंदौली से 4, मछलीशहर से 6, वाराणसी से 7 हुए शामिल


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। लगातार अपने संगठन को विस्तार देने तथा संगठन को मजबूत करने में जुटी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी/पदाधिकारियों की प्रथम सूची की घोषणा की। जिसमें बनारस के सात, मछलीशहर से 6 और चंदौली जिले से चार लोगों को जगह मिलीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। 



जिसमें चंदौली जनपद से ओमप्रकाश मौर्या को प्रदेश महासचिव (किसान मंच), प्रभात सिंह बरौझी को प्रदेश महासचिव, अलिकेश राजकुमार को प्रदेश महासचिव (अनुसूचित जाति/जनजाति मंच) व कैलाश पटेल को प्रदेश सचिव (किसान मंच) बनाया। इसी प्रकार मछलीशहर से राजनाथ पटेल प्रदेश महासचिव (बौध्दिक मंच), गोकरन पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (पंचायत मंच), सात्विक तिवारी प्रदेश सचिव (युवा मंच), ललई सरोज प्रदेश महासचिव (अनुसूचित जाति/जनजाति मंच), उदय प्रताप पटेल प्रदेश सचिव (युवा मंच) व रविन्द्र पटेल प्रदेश सचिव (व्यापार मंच) बनें।
इसी प्रकार वाराणसी जिले से नीलरतन पटेल राष्ट्रीय महासचिव, अजित पटेल राष्ट्रीय सचिव (युवा मंच), सुनील पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, आनंद प्रकाश राष्ट्रीय सचिव (युवा मंच), भरत पटेल प्रदेश महासचिव (व्यापार मंच), चन्द्रबली पटेल प्रदेश महासचिव (सहकारिता मंच) व उदय प्रधान राष्ट्रीय सचिव (पंचायत मंच) नियुक्त किये गये। सभी नियुक्त पदाधिकारियों के पार्टी के कार्यकर्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार