अंतिम संस्कार से लौट रहे लोगों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, दो की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
जनसंदेश न्यूज़
लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर कंजहित बाजार के दक्षिण बरडीहा मोड़ पर दाह संस्कार से लौट रही कार के पलटने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना के मुताबिक रविवार को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर के निवासी बृजेश राय के बुआ की मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार करने के उपरांत इको वेन पर सवार होकर वें लोग वाराणसी से लौट रहे थे। अभी वें कंजहित बाजार के दक्षिण मोड़ पर पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार बृजेश राय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल राजीव राय निवासी गोमाडीह ने सदर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इसके साथ ही मनीष राय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। मृतको के परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।