अंततः टल ही गया खेलों का महाकुंभ, अब एक साल बाद होगा ओलंपिक


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की काली छाया अंततः खेलों के महाकुंभ पर भी पड़ ही गया। कोविड-19 (Covid-19) के कारण टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आयोजन एक साल के लिए टाल दिया गया। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा इस आयोजन में खिलाड़ी ना भेजने के फैसले के बाद से ही खेलों के इस महाकुंभ को एक साल के लिए टालने का दबाव बन रहा था।
बता दें कि खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन टोक्यो में 24 जुलाई से नौ अगस्त 2020 के बीच आयोजित था। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आयोजन कमेटी ने इस आयोजन को एक साल के लिए टाल दिया है। अब यह आयोजन 2021 में खेला जाएगा। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा