अनियंत्रित होकर बाइक से गिरा युवक, विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने रौंदा 


उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद 

जनसंदेश न्यूज़
सुईथाकला/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर मे हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अरबाज ऊर्फ प्रधान (25) पुत्र हसनैन की सरायमोहिऊद्दीनपुर बाजार स्थित अखण्डनगर मार्ग पर मुर्गे की दुकान है। 
जानकारी के अनुसार अरबाज अपनी दुकान से मोटरसाइकिल द्वारा सरायमोहिउद्दीनपुर चौराहे की तरफ गया था। जहां से वापस आने के दौरान दुकान से कुछ दूर पहले ही बाइक असंतुलित होने से वह सड़क पर गिर गया। उसी समय विपरीत दिशा की तरफ से आ रही ट्रक उसे मौके पर ही रौद डाली। घटना की सूचना मिलते हीं सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक तिवारी मौके पर पहुंच गये और ट्रक के चालक आजमगढ़ जनपद स्थित पवई थाना क्षेत्र निवासी वेदप्रकाश यादव पुत्र स्व उदयराज को हिरासत में ले लिया। 
घटना के तुरंत बाद प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चौरसिया मयफोर्स मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में ले लिया। युवक की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। इधर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी होते हीं उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार दूबे मौके पर पहुंच गये। शाहगंज कोतवाल समेत  सर्किल के सभी थाने से प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक व भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा