अल्प्राजोलाम खिलाकर यात्रियों को बनाते थे शिकार, सपा कार्यालय के पास से पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
पीडीडीयू नगर/चंदौली। प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना मुगलसराय के पूर्व मे इनोवा गाड़ी से लैपटाप सहित बैग चुराया था उक्त अभियुक्त कहीं जाने की फिराक में सपा कार्यालय के पास हैं। सूचना के आधार पर उ.नि. सन्तोष कुमार व उ.नि. धनराज सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहँुचकर दो टप्पेबाजों को दबोच लिया।
तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवकों के पास से एक बैग मिला। जिसमें लैपटाप रखा हुआ था। इसके साथ ही कुल 378 ग्राम अल्प्राजोलाम बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ मे बताया कि यह बैग जो हमारे पास ह।ै इसे हमने विगत 4 मार्च को एक इनोवा गाड़ी से चुराया था। जो हीरो एजेन्सी के सामने खड़ी थी।
अल्प्राजोलाम के बारे में पूछने पर बताया कि हम लोग ट्रेन व बस में यात्रा कर रहे लोगों के खाने पीने की चीजों में मिला देते हैं। जिससे वह बेहोश हो जाते हैं और उसके बाद हमलोग उस यात्री का सारा सामान चुरा लेते हैं। अभियुक्तों ने अपना नाम अरुण व सुमित बताया। दोनों ही पटना रेलवे स्टेशन के बाहर बसे झुग्गी झोपड़ी के निवासी हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पलिस टीम मे प्र. निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा, उ.नि. सन्तोष कुमार, उ.नि. धनराज सिंह, का. विशाल कुमार, का. गौरव सिंह कोतवाली मुगलसराय चन्दौली रहे।