ऐतिहासिक मस्जिद और कालेज को बम को उड़ाने की धमकी, पुलिस के उड़े होश, जांच में जुटी पुलिस
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद में शनिवार को एक ऐसा मामला आया। जिसने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया। एक अज्ञात नंबर से आये फोन से पुलिस विभाग पूरी तरह से चौक्कना हो गई। दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि शनिवार को किसी व्यक्ति ने फोन कर पुलिस को बातया कि वह नगर स्थित ऐतिहासिक अटाला मजिस्द और मोहम्मद हसन कालेज को बम से उड़ा देगा। फोन आते ही के होश उड़ गए। पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट जाती है। काफी देर तक हुई जांच में पता चला कि मामला फर्जी है। पुलिस ने फोन करने वाले बात करनी चाही तो उसने अभद्रता करते हुए फोन बंद कर दिया।
शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे डायल 112 पर फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि उसने अटाला मस्जिद में बम फिट कर दिया गया है, अब वह इसे उड़ा देगा। इसके अलावा वह मोहम्मद हसन पीजी कालेज को भी बम से उड़ाने की धमकी देने लगा। इसकी खबर लगते ही चौक्कनी हुई पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना देते हुए सक्रिय हो गई। एक घंटे के भीतर डाग स्क्वायड के साथ टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद भी वहां कोई भी बम या दूसरी संदिग्ध चीजें नहीं मिलीं। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
आइजी जोन विजय सिंह मीणा ने पुलिस लाइन में बताया कि धमकी भरे फोन करने वाले को पुलिस ने फोन किया तो बदतमीजी पर उतारू हो गया। इसके बाद उसने फोन बंद कर दिया। उसका नंबर सर्विलांस पर लगाकर उसके माध्यम से तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा।