अज्ञात कारणों से लगी आग, दो रिहायशी झोपड़िया हुई खाक, एक मवेशी भी जली



जनसंदेश न्यूज़
गभिरन/जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के गौरा गॉव के मुस्लिम बस्ती में रविवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से दो रिहायशी छप्पर सहित एक बकरी, उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। दो परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए है।
जानकारी के मुताबिक, उक्त गॉव निवासी मेहरुनिस्सा पत्नी राशिद (पुल्लू) के रिहायशी छप्पर में रात के 10 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। यह तब हुआ जब परिवार खाना पीना खाकर सोने जा रहा था। पल भर में ये लपटें उठकर पड़ोस की जरीन पत्नी तौफीक के रिहायशी छप्पर में चली गयी। शोरगुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दोनों परिवारों के चार रिहायशी छप्पर सहित उसमें खूंटे से बंधी एक बकरी, 4 तख्त, खाद्यान्न सामग्री सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। लोगो के मुताबिक करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार