अचानक बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारकों को बैंलस हुआ जीरो, मचा हड़कंप


जनसंदेश न्यूज़
कानपुर। अभी एक दिन पहले ही यस बैंक के खाताधारकों के बीच छाये संशय के बादल अभी छटे भी नहीं थे कि अचानक बैंक ऑफ इंडिया की महाराजपुर शाखा के करीब 21 खाता धारकों के उस समय होश उड़ गए। जब उनके खाते के बैंलस अचानक जीरो हो गए। मामले को संज्ञान में लेकर आंचलिक शाखा प्रबंधक ने जांच टीम गठित करके खाता धारकों को रकम वापसी का भरोसा दिया है। वहीं हंगामे की आशंका को देखते हुए बैंक शाखा के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।
महाराजपुर निवासी सतीश, लल्लन व पूती 10 दिन पहले अपने खातों की जानकारी के लिए बैंक गए थे। उनके बचत खाते में तकरीबन 21 लाख रुपये थे। बैंक पहुंचने पर पता चला कि ये पैसा निकाल लिया गया है। उन्होंने शाखा प्रबंधक मनीष सागर से शिकायत की। यह मामला खुलने के बाद और लोगों ने अपने खातों की जांच कराई तो पता चला कि बहुत से लोगों के खातों से धनराशि निकाली गई है। 
इसे लेकर खाताधारकों ने बैंक शाखा के बाहर हंगामा किया तो आंचलिक प्रबंधक प्रशांत सिंह ने तुरंत जांच टीम गठित कर दी। जांच के दौरान पाया गया कि 15 सावधि जमा और 6 बचत खातों से तकरीबन 1.20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। तीन उपभोक्ताओं ने खाते से रकम गायब होने की लिखित शिकायत भी की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार