अबला नहीं सबका बनें बेटियां, अपरिमिता ने विभिन्न विधाओं की वीरांगनाओं को किया सम्मानित



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान अपरिमिता के तत्वाधान में संगोष्ठी के जरिए ‘नारी शक्ति सम्मान’ का आयोजन गोल्डन विंग स्कूल हरपुर मिढ्ढी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन माल्यार्पण तथा वीणावादिनी वंदना से हुआ। लाडली पाठक ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस आयोजन में विभिन्न जनपदों से जुड़ी हस्तियां जो समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलायों ने सहभागिता की। 
इस अवसर पर वाराणसी से गायिका अंशिका सिंह को ‘स्वर कोकिला लता मंगेशकर सम्मान’ प्रतापगढ़ से शारीरिक शिक्षिका डॉ प्रियंका सिंह को ‘पी.टी.ऊषा सम्मान’ जनपद के लोकप्रिय कवियत्री श्रीमती सरिता राय को ‘महादेवी वर्मा सम्मान’ तथा गुलनाज़ परवीन खान को ‘अमृता शेरगिल सम्मान’ से सम्मानित किया गया।  
संस्था के सचिव लोक गायिका सुनीता पाठक के इस तरह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रीति पांडे ने कहा कि बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी सुनीता। इसी क्रम में अनीता तिवारी ने बेटियों को सशक्तिकरण बनाने के लिए उन्हें शिक्षित किया जाना बहुत ही जरूरी है। डॉ. कादम्बिनी सिंह सिंह ने कहा कि बेटी तो तभी समाज में उत्कृष्ट कार्य करेंगी जब उनकी भ्रुण हत्या होने से बचाया जाए। समाज सेविका नंदिनी तिवारी ने आयोजन की सार्थकता को रेखांकित किया। 



भारती सिंह ने अपने लक्ष्य के प्रति महिलाओं को अर्जुन और मछली की तरह समर्पित होना चाहिए। दीप सिंह रोशन गायिका सुनीता पाठक के प्रयासों को सराहा। संस्था के सचिव सुनीता पाठक ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सिर्फ ऐसे अवसरों पर ही नहीं बल्कि हर दिन हर क्षण महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर गहराई से विचार करने की जरूरत है। 
कहा कि यह साबित हो चुका है कि अब नारी अबला नहीं रही यदि उसे सही और सर प्रोत्साहन तथा संरक्षण दिया जाए तो वह अपने अंदर छिपी प्रतिभा के जरिए किसी क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रागिनी राय, सपना पाठक, किरण उपाध्याय, सरिता पांडे, कविता सिंह, नेहा, नैना, छोटी, उर्मिला सिंह, नीलम गुप्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन हिमांशु गुप्ता ने किया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार