अब व्हाट्सअप से बुक कराएं एलपीजी गैस, कंपनी के अधिकृत मोबाइल नंबर जोड़े और घर बैठे पाए सिलेंडर


इंडियन ऑयल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए शुरू की यह सेवा


कंपनी के अधिकृत मोबाइल नंबर 7588888824 से खुद को जोड़े

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। यदि आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. (इंडेन) के एलपीजी उपभोक्ता है तो आपके लिए राहत भरी एक खबर है। राहत यह है कि अब आप अपने व्हाट्सअप से अपना एलपीजी गैस बुक करा सकते हैं। व्हाट्सअप से रसोई गैस बुक कराने से आपको तत्काल बुकिंग नंबर आदि मिल जाएगा और सिलिंडर आपके घर पहुंचने के बाद आपको यह भी सूचना मिल जाएगी। 
बताते चलें कि एलपीजी गैस उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल ने अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दे रखी है। साथ ही कॉलिंग करके बुकिंग कराने की भी व्यवस्था लागू किया। बावजूद इसके उपभोक्ताओं को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही थी। कॉलिंग के दौरान कॉल ड्राप होने के कारण उपभोक्ता अक्सर समय पर बुकिंग कराने में असमर्थ हो जाते थे। इसके चलते अक्सर उपभोक्ताओं को अपने वितरक गैस एजेंसी के भी चक्कर लगाने पड़ते हैं। बुकिंग के बाद भी अक्सर सिलिंडर न पहुंचने की शिकायत भी होती रहती है। उपभोक्ताओं की इसी परेशानी को देखते हुए कंपनी ने व्हाट्सअप पर एलपीजी गैस बुक कराने की सुविधा लागू की है। इसके लिए कंपनी ने अधिकृत मोबाइल नंबर (7588888824) जारी किया है। 
इंडेन सूत्रों की मानें तो उपभोक्ता कंपनी की तरफ से जारी मोबाइल नंबर के माध्यम से व्हाट्सअप से जुड़ सकता है। यह तभी संभव है, जब उपभोक्ता का मोबाइल नंबर उसके संबंधित वितरक गैस एजेंसी के माध्यम से कंपनी में पंजीकृत हो। जब तक उपभोक्ता का मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं होगा, तब तक वह कंपनी के अधिकृत व्हाट्सअप से नहीं जुड़ पाएगा। एक बार कंपनी के अधिकृत व्हाट्सअप से जुड़ जाने के बाद उपभोक्ता को एलपीजी गैस की बुकिंग कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 
वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे ने बताया कि उपभोक्ता कंपनी के व्हाट्सअप से जुड़ जाने के बाद एलपीजी गैस की बुकिंग कभी भी करा सकता है। इसके लिए उसे कंपनी के व्हाट्सअप पर अंग्रेजी के बड़े अक्षर में फएऋकछछरु के बाद ग्राहक संख्या लिखना होगा और इसके बाद उसे फॉरवर्ड कर देना होगा। फॉरवर्ड करते ही एलपीजी गैस बुक हो जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार