आवश्यक सामानों की निर्बाध आपूर्ति के लिए वाहन रवाना, डीएम-एसएसपी ने दिखाई हरी झण्डी


होम डिलेवरी को मुहल्लों में पहुंचाएंगे सामग्री


सब्जी मंडियों में भीड़ कम कराने के उद्देश्य से गली-मुहल्लों में ठेले वाले बेचेंगे सब्जियां

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने के लिए होम डिलेवरी के उद्देश्य से डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने गुरुवार को दो पहिया और चार पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ताकि इस बंदी के दौरान घरों में रह रहे लोगों को आवश्यक सामग्री प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पहड़िया मंडी और विश्वेश्वरगंज मंडी से होम डिलेवरी के लिए चयनित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपील की कि जनता को उपलब्ध करायी जाने वाली आवश्यक सेवाओं में पूर्ण सहयोग करें। इस बारे में यदि कोई समस्या है तो तत्काल जानकारी दें।
डीएम ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं को जनसामान्य तक उपलब्ध कराने के लिए 325 चार पहिया वाहन और 412 व्यक्तियों को डिलेवरी के लिए लगाया गया है। इसके अलावा 50 लोगों और संस्थाओं की ओर से भी इस आपदा में फंसे लोगों को भोजन के पैकेट्स मुहैया कराए जा रहे हैं।
उसके बाद अधिकारीद्वय ने सिगरा सब्जी मंडी का निरीक्षण कर वहां के व्यापारियों से पूछताछ की। व्यापारियों ने उन्हें व्यावहारिक दिक्कतों के बारे में बताया। डीएम ने कहा कि थोक सब्जी मंडी से सिर्फ रिटेल दुकानदारों को ही सब्जी उपलब्ध करायी जाएगी। रिटेल दुकानदार और ठेले वाले गलियों व मुहल्लों में जाकर सब्जियां उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने सब्जी मंडियों में भीड़भाड़ कम करने के लिए कहा और अधिक से अधिक ठेलों पर सब्जियां लादकर मुहल्लों में पहुंचाने की अपील की। साथ ही सुझाव दिया कि यदि इस कार्य में कोई आ रही है तो संबंधित मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी से सहयोग लें या तुरंत प्रशासन को अवगत करायें।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार