आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बीच रेशिपी प्रतियोगिता का आयोजन, दिखा हाथों का हुनर
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर गुरुवार को बाल विकास विभाग द्वारा पोषण गोष्ठी एवं रेशिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री, आशा, एएनएम ग्राम प्रधान ने प्रतिभग किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा पोषाहार से बनी विभिन्न प्रकार की रेसिपी की प्रदर्शनी लगाई गयी थी।
गौरतलब है कि बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु। विकास खंड परिसर में पोषण गोष्ठी व प्रदर्शनी आंगनवाड़ी, आशा, एएनएम, ग्राम प्रधान काफी संख्या में उपस्थित रहे। बतौर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का कार्य बहुत ही सराहनीय है। और आप लोगों ऐसी कड़ी है जो बच्चे को पैदा होने से पहले और पैदा होने के बाद बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करना होता है। जिसे आप लोग गृह भ्रमण के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवायें और पोषण परामर्श के माध्यम से कर सकती है। आपके थोड़े से प्रयास से एक बच्चे का जीवन सवर सकता है।
वही सीडीपीओ अमरनाथ मौर्य ने संबोधित करते हुए बताया कि पोषण अभियान को और अधिक गति देने के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। प्रत्येक आंगनबाड़ी अपने गांव में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित करके पोषाहार वितरित करें। और उनको आशा एएनएम के मध्यम से जांच कराकर स्वस्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आरबीएसके टीम के मध्यम से एनआरसी भर्ती कराएं। प्रतिदिन गृह भ्रमण के दौरान गर्भवती को परामर्श दे। और सभी ग्राम प्रधान सहयोग करें।
अंत में पोषाहार से बने विभिन्न प्रकार के व्यंज का आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने रेसिपी प्रदर्शनी लगाया गया था। जिसको आये हुए अतिथिगण चखकर नंबर दिए जिसके आधार पर श्रेणीवार प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिसमंे प्रथम स्थान धानापुर की किरन पाल, गंगोत्री देवी, द्वितीय स्थान पर आवही की निशापाल व शाहनवाज, तृतीय स्थान पर उषा व पुष्प पांडेय रही। शेष प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देख सम्मानित किया गया।