आलू-प्याज लेकर आ रही ट्रकों को न रोका जाय, ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग मीटिंग में डीएम ने किया समाधान
जिलाधिकारी ने मार्ग में पड़ने वाले जनपदों के आला अफसरों से किया संपर्क
गिट्टी और बालू की ढुलाई करने वाले वाहनों से ढोये जाएंगे सब्जी एवं खाद्यान्न
मार्ग में खराब ट्रकों को ठीक कराने, चालकों के लिए ढाबे खुलवाने के निर्देश
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। डीएम कौशल राज शर्मा ने उन सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि नासिक और आगरा से आलू-प्याज लेकर वाराणसी आ रही ट्रकों को मार्ग में पड़ने वाले संबंधित जिलों में न रोका जाय। डीएम ने विभिन्न मार्गों पर बीच रास्ते में पंक्चर या खराब होने के कारण रुकी ट्रकों को दुरुस्त कराने और इनके चालक-खलासियों के लिए असपास के ढाबों को खुलवाने के निर्दश दिये हैं।
श्री शर्मा ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों और परिवहन विभाग के अफसरों की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया। आवश्यक वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों के आपूर्ति एवं वितरण को सुचारु रखने के उद्देश्य से उन्होंने यह मीटिंग बुलायी थी। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों ने आग्रह किया कि आगरा और नासिक से ट्रकों से वाराणसी लाये जा रहे आलू व प्याज को मार्ग में पड़ने वाले जनपदों में न रोका जाय।
जिलाधिकारी ने इस पर संबंधित जनपदों के अफसरों को पत्र लिखा और फोन पर भी बातचीत कर वस्तुस्थिति बतायी। उन्होंने संगठन के सदस्यों से कहा कि गिट्टी-बालू की ढुलाई करने वाले वाहनों को यदि चाहें तो फल व सब्जी आदि की ढुलाई के लिए अनुमति दी जाएगी। डीएम ने इस बारे में परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि छोटे मालवाहक और पिकअप की सूची रिटेल, गल्ला व्यापारियों समेत फ्लोर मिल मालिकों को दे दी जाय। ताकि खाद्य सामग्रियों का उठान और वितरण समय से कराना संभव हो।
बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि जनपद में मोहनसराय से ट्रकें शहर के अंदर नहीं आ पा रही हैं। इस पर श्री शर्मा ने एसपी ट्रैफिक और एसपीआरए को आवश्यक निर्देश दिये। एसोसिएशन के सदस्यों यह भी बताया कि जो गाडियां ब्रेक डाउन या रास्ते में पंक्चर हो गयी हैं उनके ट्रक चालकों के भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने हाइवे पर पंक्चर की दुकान तथा ड्राइवरों के लिए एक ढाबे को आवश्यक सेवा के तहत चिह्नत कर खुलवाने के लिए एआरटीओ को निर्देश दिये।