आखिर क्यों ससुरालीजनों ने दामाद का आधी मुंडन व मूंछ काटकर पहनाई जूतों की माला
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। राजस्थान के राजसमंद जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक युवक के ससुरालीजनों ने उसका अपहरण कर उसके आधे बाल और आधी मूंछे काट कर जूतों की माला पहना दी। फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त जिले आमेट थाना निवासी दिलीप नाथ की पाली निवासी पारसी नाम की युवती के साथ शादी हुई। शादी के कुछ दिन बाद उसने पारसी को छोड़ दिया। लेकिन जब उसको अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह 15 दिन पहले अपनी पत्नी को मायके से अपने घर भगा लाया।
इसकी सूचना जब उसके ससुरालीजनों को लगी तो उसके ससुराल के तीन लोगों प्रभुनाथ, देवनाथ और भीखनाथ ने उसका अपरहण कर उसके आधे बाल व मूंछे काटकर जूतों की माला पहनाई और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बीते 14 मार्च को पीड़ित ने इस बाबत थाने में तहरीर दी। जिसके बाद सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आमेट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक ने इस बाबत बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ली है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।