आकाशीय बिजली से मड़ई में लगी आग, झुलस कर महिला की मौत



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। रामनगर कोतवाली क्षेत्र के शीतल गंज बाजार स्थित अहिरौली गांव में अल सुबह 4 बजे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई। जानकारी के अनुसार उर्मिला (50) पत्नी नंदलाल पटेल घर से 100 मीटर की दूर पाही पर सो रही थी। 
शुक्रवार की अलसुबह बारिश के साथ तेज आवाज में कड़की बिजली मढ़हे में पर गिरी। जिससे मढ़हे में आग लग गई। गांव वाले मढ़हे की तरफ दौड़े जहां अंदर सो रही महिला के पास पहुंचे तो देखा महिला बुरी तरह झुलस गई है। आनन-फानन में परिजन व गांव वाले झुलसी महिला को जिला चिकित्सालय लेकर भागे। उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को घर ले जाने की सलाह दी। घर पहुंचने के आधा घंटे बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मृत्यु से परिजनों के आंसू थम नहीं रहे। महिला की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा