आकाश में उड़ने को तैयार है बनारस के ‘आकाश’, एक्टिंग के जूनुन में छोड़ दी 19 जॉब
एक्टिंग के अलावा स्क्रीप्ट राइटिंग का भी है शौक
शास्त्रीय संगीत गायन थी आकाश की पहली पसंद
उभरती प्रतिभा
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। अगर किसी चीज को शिद्दत के साथ चाहा जाये तो निश्चित ही हम उस मुकाम को हासिल करते है। हमारे प्रतिभा की पहचान देर सबेर होती ही है, बस सही दिशा में तैयारी और मार्गदर्शन होनी चाहिए। यह बातें शुक्रवार को जनसंदेश टाइम्स के साथ खास बातचीत के दौरान उभरते अभिनेता आकाश कपूर ने कहीं।
डेनू मौर्या प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी बॉलीवुड अभिनेता अपार शक्ति खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘हेलमेट’ में किरदार निभा चुके आकाश मूलरूप से वाराणसी के महमूरगंज के रहने वाले है। उन्होंने क्रांति प्रकाश झा के वेब सीरिज ‘लवआंचल’ में भगवान राम का किरदार निभाया है। वहीं बनारस की सांस्कृतिक व अपराधिक पृष्ठभूमि पर बन रही गैंग बनारस वेब सीरिज में मुख्य अभिनेता के दोस्त का किरदार निभा रहे है। जिसके वें प्रोडेक्शन मैनेजर भी है।
अपने एक्टिंग करियर के बारे में आकाश ने बताया कि शुरू में उनका रूझान शास्त्रीय गायन की तरफ था। जिसके लिए उन्होंने बीएचयू में शास्त्रीय गायन का डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेकिन सही प्रशिक्षण ना मिलने तथा आर्थिक परिस्थितियों के वजह से उन्होंने इस विचार को त्याग कर एक्टिंग की तरफ अपने आप को मोड़ लिया।
ज्वाइंन फिल्म एकेडमी, मुंबई से एक्टिंग का कोर्स करने के बाद एनएसडी टीचर आलोक चटर्जी से अभिनय की बारीकियां सिखीं। पिछले पांच साल से थियेटर कर रहे हैं। एक्टिंग को अपना पैशन बना चुके आकाश ने अभिनय के प्रति जुनून के कारण एक के बाद एक 19 जॉब छोड़ी। पिता राजेन्द्र कपूर नागरी नाटक मंडली के वरिष्ठ रंगकर्मी थे और मां नीता कपूर पूर्ण रूप से गृहिणी।
हर बाप की तरह इनके पिता भी इनके भविष्य को लेकर चिंतित थे। लेकिन मां को इनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा था। बताया कि ज्वाइंन फिल्म एकेडमी के वीरेन्द्र राठौर इनके मेंटर रहे है। जिन्होंने हमेशा इनको सही रास्ता दिखाया। बॉलीवुड में संभावनाओं को लेकर उन्होंने बताया कि आज के युवाओं में बॉलीवुड को लेकर जो बाते प्रचलित है, वह पूरी तरह से गलत है। बॉलीवुड में हमेशा से प्रतिभाओं का कद्र हुआ है, बशर्ते आपके अंदर एक्टिंग के प्रति जुनून और प्यार होना चाहिए, जिससे कि आप उस भीड़ में अपनी एक अलग पहचान बना सकें।
बॉलीवुड स्टार इरफान खान को अपना रोल मॉडल मानने वाले आकाश का सपना है कि भविष्य में लीड हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाये। इसके साथ ही वें अपने शहर बनारस में प्रोफेशनल एक्टिंग एकेडमी खोलना चाहते है। जिससे शहर सहित पूरे पूर्वांचल की प्रतिभाओं को तराशा जा सकें और उनकी प्रतिभा को एक प्लेटफार्म प्रदान किया जा सके।
इसके अलावा आकाश राइटिंग भी करते है। 2013 से मुंबई में फिल्म राइटर एसोशिएसन के मेंबर है। स्क्रिप्ट एण्ड स्क्रीन प्ले राइटिंग का कोर्स करने वाले आकाश ने एक शार्ट मूवी ‘आमलेट’ और एक फुल मूवी ‘पिक्चर तो बनेगी’ लिखी है। जो इनके भविष्य के प्रोजेक्ट है।