आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी को अपने हाथ में लेने की मन बना रही है योगी सरकार! पढ़े कैसे?


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार पूर्ववर्ती सपा सरकार के कद्दावर नेता और मंत्री रहे आजम खां के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मूड में है। रामपुर के सपा सांसद आजम खां रामपुर में सपा सांसद आजम खान के ऊपर एक के बाद एक कानूनी एक्शन के बाद यूपी सरकार की तैयारी उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी को अपने कब्जे में लेने की सोच रही है। जिसके तहत जिला प्रशासन ने राज्य शासन को रामपुर में स्थित जौहर यूनिवर्सिटी को शासकीय नियंत्रण में लेने का प्रस्ताव भेजा है।
दरअसल चौरिटेबल ट्रस्ट के आधार पर साढ़े बारह एकड़ जमीन रखने की छूट होती है। एडीएम सिटी के मुताबिक 9 सदस्य समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि जौहर यूनिवर्सिटी की कुल 78 हेक्टेयर जमीन में से 36 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन सरकारी या सरकार से जुड़ी जमीनें हैं। इस यूनिवर्सिटी में जो पैसा लगा हुआ है उसमें 163 करोड़ रुपए में से 88 करोड़ से ज्यादा सरकारी पैसा इस्तेमाल हुआ है।



जौहर यूनिवर्सिटी में चौरिटेबल शर्तों के विपरीत यहां काम हुए हैं। इसके साथ ही छात्रों से पैसे भी ज्यादा वसूले जा रहे हैं। जिसको आधार बनाकर इस समिति ने अपनी रिपोर्ट दी है कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसे शासकीय नियंत्रण में लिया जाए। आपको बता दे कि सरकार की तरफ से अभी इस मामले को लेकर कुछ भी नहीं बताया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा