आज और कल के बाजार भाव तय, सचिव मंडी समिति ने जारी किये सामग्री रेट, देखिएं रेट लिस्ट



जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कृषि उत्पादन मंडी ने फुटकर बाजारों में 29 और 30 मार्च के लिए सामग्रियों का रेट निर्धारित किया है। मंडी सचिव के मुताबिक यह मूल्य सिर्फ आगामी मंगलवार तक प्रति किलो की दर से ही लागू रहेंगे----
आलू 25-27 रुपये तक, प्याज 27-30 रुपये तक, लहसुन 80 से 90 रुपये तक, टमाटर 30 से 40 रुपये तक, मिर्चा 30 से 35 रुपये तक, अदरक 60 से 70 रुपये तक, हरी मटर 25 से 30 रुपये तक, संतरा 35 से 45 रुपये तक, सेव 65 से 85 रुपये तक, गेहूं 24 से 25 रुपये तक, आटा 31 से 33 रुपये तक, चावल मोटा 25 से 28 रुपये तक, अरहर दाल 86 से 92 रुपये तक, काली उरद 100 से 105 रुपये तक, उरद धोई 95 से 100 रुपये तक, मटर दाल 75 से 80 रुपये तक, हल्दी 100 से 105 रुपये तक, सूखा मिर्च 145 से 150 रुपये तक, राजमा 100 से 105 रुपये तक, चीनी 38 से 40 रुपये तक, गुड़ 40 से 42 रुपये तक, सरसों तेल 112 से 116 रुपये तक।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार