आज आधी रात पूरे देश में लॉक डाउन, 21 दिनों तक पूरी तरह से पाबंदी, पढ़िए प्रमुख बातें.......


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर एक हफ्ते में दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए देश की जनता का आभार जताया। पीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पूरे देश में 21 सप्ताह के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन किया जाता है। 
पीएम के संबोधन की प्रमुख बातें......



  • इस वायरस ने संसाधनों से भरपूर देशों को भी बेबस कर दिया। इन देशों में तमाम संसाधनों के बावजूद चुनौतियां बढ़ती जा रही है।

  • इससे बचने के लिए एक मात्र विकल्प है सामाजिक दूरी। कहा कि कोरोना से बचने के लिए इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।

  • कोरोना संक्रमण की साइकिल को तोड़कर ही उसे रोक सकते है। 

  • यह नियम इस देश के हर एक नागरिक के लिए है, यहां तक की प्रधानमंत्री के लिए भी। 

  • लोगों की लापरवाही जारी रही तो भारत को इसकी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल होगा। 

  • आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉक डाउन होगा। 

  • देश के हर राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश, गली-मुहल्ले के साथ हर जिलों में लागू होगा। 

  • यह जनता कर्फ्यू से भी ज्यादा सख्त और एक तरह से कर्फ्यू है। 

  • हर एक भारतीय के जीवन को बचाने के लिए यह अति आवश्यक कदम है। 

  • हर एक नागरिक के जीवन को बचाना हमारा प्रथम कर्तव्य है। 

  • भारत के हर एक नागरिक से प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां है, पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन होगा। 

  • इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी, लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है

  • हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार