आधी रात चोरी की योजना बना रहे चोरों पर पड़ गई पुलिस की नजर, नगदी-आभूषण सहित तीन चढ़े हत्थे



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने सोमवार की रात करीब ढाई बजे चोरी की योजना बनाते समय दो शातिर अपराधी समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नगदी समेत चोरी के आभूषण, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने मंगलवार को मामले का खुलासा पुलिस लाइन में किया।
गिरफ्तार चोर दुलहीपुर निवासी छोटेलाल, विशाल सोनकर व महाबलपुर निवासी शक्ति कुमार ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि 9 फरवरी को स्वास्तिक लान के सामने से महिला का लाकेट चोरी कर लिया था। वहीं 26 फरवरी कोगिधौली चंधासी एक मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा 24 फरवरी को दिन में ही कैलाशपुरी में एक होम्योपैथिक क्लीनिक में घुसकर करीब 14 हजार रुपये चुराए थे।
उधर, मुगलसराय पुलिस ने मंगलवार की सुबह काली महाल तिराहे के पास से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग 210 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया गया है। पुलिस लाइन में इसका खुलासा करते हुए एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि बरामद किए गए हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 75 लाख रुपये कीमत है। गिरफ्तार तस्कर मुगलसराय थाना क्षेत्र के शाहकुटी निवासी चंदन और कसाब महाल निवासी शहनाज के पास से 100 व 110 ग्राम हेरोइन मिला है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार