आधी रात बनारस में आउटर पर खड़ी प्रयागराज-गाजीपुर डेमू ट्रैन में विस्फोट, चार जख्मी, मचा हड़कंप
कैंट स्टेशन के आउटर पर आधी रात को हुई घटना
घटना की जांच के लिए पहुंची सुरक्षा एजेंसी की टीम
जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया पंजीकृत
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। प्रयागराज से चलकर गाजीपुर सिटी जाने वाली गाड़ी संख्या-75116 में शुक्रवार की आधी रात एक बोगी में विस्फोट की घटना से हडकंम्प मच गया। गाड़ी आउटर पर खड़ी थी तभी यह घटना हुई। ट्रैन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही इस मामले की जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को हुई तो जांच की गई। इस घटना में जख्मी चार लोगों को रात में ही मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया। उधर इस घटना को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया।
लोहता सेक्शन के बीच प्रयागराज-गाजीपुर डेमू ट्रैन में एक बोगी में जोरदार धमाका हो गया। धमाका हालांकि कम तीव्रता का था। मगर इस हादसे में चार यात्री जख्मी हो गए। जिनको रात में ही मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। सभी घायलों को सुबह उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया। वहीं हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और जांच सुरक्षा जांच टीम ट्रेन में इस धमाके की जांच में जुट गई है। दूसरी ओर गाजीपुर में तड़के ट्रेन पहुंची तो सुरक्षा बलों ने भी ट्रेन का जायजा लिया। वहीं सुबह ही ट्रेन की दुर्घटनाग्रस्त बोगी की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम औड़िहार पहुचीं और औड़िहार स्टेशन पर खड़ी बोगी की जांच पड़ताल की। इस दौरान टीम ने साक्ष्यों का अवलोकन करने के साथ ही सैंपल भी लिया है।
वहीं वाराणसी में रेलवे सुरक्षा एजेंसी का दावा है कि आपसी रंजिश में मारपीट के बाद बाहर से किसी ने विस्फोटक फेंक दिया होगा। हालांकि विस्फोटक के प्रकार की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं जीआरपी वाराणसी ने रेलवे एक्ट की धारा 150, 151, 152 और 1 आइपीसी 307 के तहत मामला पंजीकृत करके जांच शुरू कर दिया है। वहीं दोपहर में पुलिस अधीक्षक जीआरपी मनोज कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आतिशबाजी वाले पटाखे का उपयोग होने की जानकारी ही सामने आई है।
गाजीपुर के रहने वाले मोहम्मद आरिफ, जयहिंद कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा और अजय यादव प्रयागराज से गाजीपुर जा रहे थे। लोहता स्टेशन से चलने के बाद ट्रेन रात एक बजे कैंट स्टेशन के आउटर पर खड़ी हो गई। प्रत्यक्षदर्शी रवि सिंह के अनुसार इंजन से पांचवी बोगी संख्या- 22414 की खिड़की पर तेज धमाका हुआ। हादसे के बाद पूरी बोगी में धुंआ-धुंआ हो गया। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल को दी गई। चंद मिनटों में आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। हादसे में घायल यात्रियों को मण्डलीय अस्पताल लाया गया। हालांकि घायल लोगों की स्थिति ठीक होते ही सुबह सभी को छोड़ दिया गया।
इधर रात में ही सुरक्षा दस्ते ने ट्रेन की हर बोगी को काफी सजगता से खंगाला। वहीं रात में ही यात्रियों ने बताया कि मौके पर एल्युमिनियम और कांच के टुकड़े बिखरे हुए मिले। हालांकि सह यात्री रवि सिंह की तहरीर पर कैंट जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। क्षेत्राधिकारी जीआरपी अखिलेश सिंह ने बताया एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम की ओर से रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर यह धमाका कैसे हुआ।
घायलों में शामिल
विस्फोट की घटना में चार लोग घायल हुए है। जिसमें मो. आरिफ 25 निवासी नसुरुद्दीनपुर मरदह गाजीपुर, जयहिंद कुशवाहा 22, उचौर मरदह गाजीपुर, गोविंद कुशवाहा 20 मरदह गाजीपुर, अजय यादव 19 जंगीपुर गाजीपुर सभी को मामूली चोट आई थी इलाज के बाद शनिवार की सुबह घर भेज दिया गया।
पूर्व में भी हो चुकी है कैंट स्टेशन पर विस्फोट की घटना
कैंट स्टेशन पर पूर्व में भी विस्फोट की घटना हो चुकी है जिसमे दर्जनों घायल हुए थे ।बावजूद रेल प्रशासन सतर्कता बरतता नजर नही आ रहा।
रेल प्रशासन का त्योहार में अतिरिक्त सुरक्षा हवा-हवाई
होली को देखते हुए रेलवे सुरक्षा के लिए तमाम उपाय अपना रहा है। अमूमन धमाका होने पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी आशंका होती है। मगर यात्रियों द्वारा एल्युमिनियम और कांच के टुकडे मिलने की जानकारी के बाद टीम सघनता से जांच कर रही है। कैंट स्टेशन की बात की जाय तो प्लेटफार्म पर प्रवेश को लेकर सिर्फ एक स्कैनर ही लगाया गया है। जबकि प्लेटफार्म पर प्रवेश को लेकर कई रास्ते है। सेेकेंड इंट्री पर किसी भी तरह के जांच की व्यवस्था नही है।
इस संबंध में एडीआरएफ रविप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में जीआरपी ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोषियों के खिलाफ करवाई की जाएगी। वहीं एसपी जीआरपी मनोज झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषियों के झिलाफ़ दंडात्मक करवाई होगी।