70 वर्षीय वृध्द पर फर्जी मुकदमा लादे जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव



जनसंदेश न्यूज़
बरसठी/जौनपुर। मारपीट के मामले में गांव के व्यक्ति पर झूठा मुकदमा दर्ज होने का आरोप लगाते हुए दर्जनों की संख्या में जमा हुए लोगों ने थाने का घेराव किया। लोगों ने व्यक्ति के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिये जाने की मांग करते हुए नारेबाजी। थानाध्यक्ष द्वारा जांच के बाद निर्दोष का नाम निकाले जाने का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए।
बता दें कि बरसठी थानान्तर्गत मंगरा गांव में दो पक्षों को जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गया। जिससे बाद एक पक्ष के भोलानाथ दूबे ने दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें गांव के ही एक 70 वर्षीय वृध्द का नाम शामिल है। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी। वें आक्रोशित हो उठे और थाने पर पहुंच कर बिना जांच के ही 70 वर्षिय वृद्ध पर भी मारपीट का मुकदमा पुलिस द्वारा लिखने पर पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया।
थाना प्रभारी मुन्ना राम धुसिया ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि मुकदमे में किसी निर्दाेष को नामित किया गया है तो जांच कर उनका नाम निकाला जाएगा। किसी के भी खिलाफ अन्याय नही होगा, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।  थाना प्रभारी मुन्ना धुसिया ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच होगी इसके बाद ही कोई कार्यवाही कि जायेगी अगर आप लोग सही है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्य कि जायेगी। घेराव करने वालों में शिवमोहन दुबे, सुजीत शुक्ला, अश्वनी दुबे, विपीन दुबे के साथ दर्जनों लोग शामिल रहे।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार