6 सालों से बंद स्वास्थ्य मेले का हुआ शुभारंभ, दो दिनों में 10874 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण


स्वास्थ्य मेले से आम आदमी को हुआ फायदा-ऋषिकांत राय

जनसंदेश न्यूज़
लालगंज/आजमगढ़। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरगढ़ में पिछले 6 सालों से बंद पड़े स्वास्थ्य मेले शुरू कर दिया गया। जिला चिकित्सा अधिकारी एके मिश्र ने बताया कि दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में 10874 की संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज किया गया। रजिस्ट्रेशन के उपरांत 29 को 6142 तथा 1 मार्च को 4732 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। स्वास्थ्य मेला योजना पूरे जिले में एक साथ चल रही है। 
स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए लालगंज भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूं कि गरीब जनता के हित को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन फिर शुभारंभ कराया। 80 प्रतिशत जनता सरकारी अस्पतालों में जाती है। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड जो 5 लाख का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। मेरे जैसा सामान्य आदमी भी 5 लाख एक बार में इकट्ठा नहीं कर सकता। कहा कि बिना कर्ज लिए तथा बिना साहूकार से लिए कोई भी इलाज नहीं करा पाता था। 



इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, जिला मंत्री सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष रजनी कांत त्रिपाठी, अनिल राज गुप्त, डॉ प्रमोद सरोज, पूर्व ब्लाक प्रमुख, संतोष सिंह सहित एडिशनल सीएमओ संजय गुप्ता, डिप्टी सीएमओ वाईके राय, डिप्टी सीएमओ एके सिंह, सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज, डॉक्टर सतीश कनौजिया, डॉ प्रदीप कनौजिया, डॉ राम नयन, डॉक्टर मेजर एसके सिंह, डॉ राम नयन, सतीश चंद्रा, ज्ञानेंद्र राय, अभिनव सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार