500 के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों की संख्या, सावधान रहे लोग, सीएम योगी ताबड़तोड़ बैठक


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या में 500 के करीब पहुंचने वाली है। ताजा प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 470 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है। वहीं पश्चिम बंगाल में एक युवक के मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9 पहुंच गई।
देश में अकेले 24 घंटे के भीतर कोरोना कोरोना से पीड़ित 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और 4 मौतें हुई हैं। दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है।
एक्शन मोड में सीएम योगी
यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में है। कोरोना की भयावहता को देखते हुए सीएम लगातार बैठक कर जानकारियां हासिल कर रहे है। ऐसे में सोमवार को सीएम योगी ताबड़तोड़ तीन बैठक करेंगे। पहली बैठक शाम 6 दूसरी बैठक शाम 6.30 बजे तथा तीसरी बैठक शाम 7 बजे लेगे। सीएम की पहली होने के बाद दूसरी बैठक चल रही है। 
लापरवाही बरत रहे लोग
जनता कर्फ्यू की सफलता के बाद सोमवार को दूसरे दिन लोगों द्वारा काफी लापरवाही बरती गई। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद लोग सड़कों पर निकलें। जिसको लेकर प्रशासन को सख्त रूख अपनाना पड़ा। लोगों की लापरवाही के कारण पंजाब सरकार ने आज आधी रात से कर्फ्यू का ऐलान कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार