460 कैदी पैरोल पर होंगे रिहा

कोरोना इफेक्ट- 


सात साल या इससे कम की सजा पाने वाले कैदियों को भेजा जायेगा


वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सेंट्रल व जिला जेल से साढ़े चार सौ से ज्?यादा कैदियों की रिहाई का आदेश जारी हो गया। इन कैदियों को आठ सप्ताह के पैरोल पर रविवार को उनके घर भेजा जाएगा। कोरोना वायरस के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से सोशल डिस्?टेंसिंग यानी कम से कम एक मीटर की दूरी बनाने का निर्देश दिया गया है। वाराणसी के सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता करीब 1000 और जिला जेल में 1800 कैदी बंद हैं। कैदियों का घनत्?व ज्?यादा होने से जेल में सोशल डिस्?टेंसिग मेंटेन नहीं हो पा रही है। इसको देखते हुए शासन ने जेल प्रशासन से ऐसे कैदियों की सूची मांगी थी, जिन्हें सात साल की सजा मिला है अथवा जो ऐसे अपराध में बंद हैं जिसमें सात साल की सजा हो सकती है।


जेल अधीक्षक पीके त्रिवेदी ने बताया कि जिला व सेंट्रल जेल में सात साल की सजा पाए 70 कैदियों की संख्या 80 है। वहीं, ऐसे कैदियों की संख्या 390 है जिन्हें उनके किए गए अपराध में सात साल तक की सजा हो सकती है। इन सभी कैदियों को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा करने का आदेश मिलने पर रविवार को रिहाई संभव होगी। पैरोल पर रिहा कैदियों को उनके घर भेजने के लिए जिला प्रशासन से वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा