31 हजार का बिल, जुर्मान 1.50 लाख और हार्ट अटैक से मौत
बिजली विभाग की कारस्तानी ने ले ली रमेश पटेल जान
मिर्जामुराद। बिजली विभाग की कारस्तानी ने उपभोक्ता रमेश पटेल की जान ले ली। मामला बिजली बिल को लेकर रहा। बिजली विभाग पर आरोप है कि पीड़ित परिवार का बिल 31 हजार बकाया था लेकिन बिजलीकर्मियों ने 1.50 लाख का बिल पकड़ा दिया। इतने में रमेश पटेल बेहोश होकर गिरा और उसकी मौत हो गई।
स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छापुर गांव में शनिवार की शाम बिजली विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गांव के किसान रमेश पटेल के घर बिजली टीम छह लोगो के साथ पहुंची और रमेश पटेल को बताया कि तुम्हारा बिजली बिल लगभग 31 हजार बकाया है उस पर डेढ़ लाख जुमार्ना किया गया है। तत्काल जमा करो नहीं बिजली काटने के साथ तुम को जेल भेज दिया जाएगा इतना सुनते ही किसान रमेश पटेल (40) जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया किसान के गिरते ही बिजली विभाग के कर्मचारी अपने बोलेरो गाड़ी से भाग खड़े हुए। परिजन रमेश को लेकर आसपास के डॉक्टरों के यहां गए जवाब मिलने पर उसे लंका स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। सूचना पर पहुंचे मिर्जामुराद प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाया जब जाकर शव को पीएम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अगर परिजन तहरीर देते हैं तो बिजली कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जायेगा।