2 साल से सीवर की समस्या से जूझ रहे लोगों का सब्र टूटा, रास्ता जाम कर धरने पर बैठे, पहुंचे जेई और.....



जनसंदेश न्यूज़


वाराणसी। पिछले दो सालों से सीवर ओवर फ्लो की समस्या से जूझ रहे नागरिकों का सब्र बुधवार को टूट गया। आक्रोशित नागरिक खोजवा दहा चौक मार्ग पर धरने पर बैठ गए। लोगों के धरने पर बैठने से मार्ग अवरूध्द हो गया। जिसकी सूचना लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे जेई मनीष सिंह ने समस्या के निस्तारण के लिए लिखित आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
बता दें कि खोजवा पोस्ट ऑफिस के आसपास सीवर लाइन ध्वस्त होने से 2 सालों से स्थानीय लोग ओवर फ्लो की समस्या से जूझ रहे है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। जिससे आक्रोशित होकर बुधवार को दर्जनों की संख्या में जमा हुए लोग खोजवा दहा चौक मार्ग को रस्सी से बन्द कर धरने पर बैठ गए।



आक्रोशित लोगों ने इस दौरान जमकर स्थानीय पार्षद, नगर निगम व नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। लोगों का कहना था कि 2 सालों से सीवर लाइन ध्वस्त होन से ओवर फ्लो की समस्या क्षेत्र में बनी रही साथ ही शिकायत होने पर कोई सुनवाई नही होती। मजबूरन हम लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा।


धरनास्थल पर घंटो बाद पहुंचे जेई मनीष सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समस्या से आजिज लोग मानने को तैयार नही थे। अततः जेई को लिखित आश्वासन देना पड़ा। लेकिन लोगों का गुस्सा देखकर पूर्व पार्षद अशोक सेठ हस्तक्षेप कर लोगों को समझाया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ। धरने में मुख्य रूप से मखन्न, गुड्डु, अमित, बाबू, मुन्नू, कन्हैया, मुकेश, सुनील, आशीष आदि लोग शामिल रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा