1.60 लाख की खाद्य सामग्री सीज, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप


कंचनपुर में सॉस और वेनिगर निर्माण कारखाने पर धावा


तेलियाना क्षेत्र में भंडार गृह से 858 किलो कचरी जब्त


भगतूपुर में गाड़ी रोककर नष्ट किया 200 किलो खोआ

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सचल दस्ते ने शुक्रवार को छापेमारी कर एक लाख रुपये का सॉस और वेनीगर जब्त किया। दूसरी ओर, महकमे की एक अन्य टीम ने लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का 200 किलो खोआ नष्ट कराया। विभाग की ओर से लगातार चल रही इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से खाद्य सामग्री विक्रेताओं और निर्माण प्रतिष्ठानों में हड़कंप मचा हुआ है।
होली पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य सामग्री व पेय पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप ंिसंह के निर्देशन पर यह मुहिम चलायी जा रही है। जिसके अंतर्गत शुक्रवार को कंचनपुर स्थित सॉस निर्माण इकाई से सोया सॉस, टोमैटो सॉस, वेनिगर के नमूने लिए गये। उसके बाद एक लाख 140 रुपये मूल्य के एक हजार 416 किलो सॉस सीज कर दिया गया।



महकमे की दूसरी टीम ने तेलियाना स्थित एक कचरी भंडार इकाई का निरीक्षण कर सैंपलिंग की। साथ ही वहां से 60 हजार 60 रुपये मूल्य का 858 किलो कचरी को जब्त कर लिया। विभाग की तीसरी टीम ने भगतूपुर जाल्हूपुर में एक वाहन पर बेचने के लिए ले जाये जा रहे खोआ को रोक कर उसकी जांच की। निरीक्षण में वह खोआ दुर्गंध युक्त और मिलावटी होने के संदेह पर चार नमूने लेने के बाद वाहन पर लदे 50 हजार रुपये मूल्य वह कुल 200 किलो खोआ मौके पर नष्ट कराया।
एफडीए के इन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दलों ने अन्य इलाकों में भी खाद्य सामग्री की 21 दुकानों और कारखानों की जांच कर नमकीन, कचरी, खोया, सॉस, ड्राई फ्रूट, रिफाइंड राइस ब्रान आयल आदि के 11 सैंपल लिये। टीमों में अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीतिका केशरी, सुप्रिया सिंह, अवनीश कुमार सिंह, भरत कुमार मिश्र, मानवेंद्र कुमार ंिसंह, संदीप यादव, रजनीश कुमार, गोविंद यादव, बेबी सोनम, महातिम यादव आदि रहे।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार