युवती ने कई बार किया प्रपोज, दिलचस्पी ना दिखाने पर युवक के साथ कर दिया कुछ ऐसा कि......
जनसंदेश न्यूज
बरेली। कई बार प्रपोज करने के बाद भी युवक ने जब युवती को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो वह आग बबूला हो उठी और युवक के चेहरे पर ब्लेड से ताबड़तोड़ कई हमला कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इस संबंध में युवक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया गया।
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में के एक इंटर कालेज में युवती और युवक पढ़ते है। युवती युवक से एकतरफा प्यार करती है। जिसको लेकर वह कई बार युवक को प्रपोज भी किया। लेकिन युवक द्वारा कोई दिलचस्पी ना दिखाने पर उसने उसके चेहरे पर धारदार ब्लेड से हमला कर दिया।
युवती को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए बोलने पर युवती ने सरेआम युवक पर ब्लेड से हमला किया और इसके बाद उसे देख खुद भी बेहोश हो गई। हमला करने से पहले युवती ने कहा कि तुम्हे अपने चेहरे पर इतना घमण्ड है, तो लो मैं तुम्हारे चेहरे को हमेशा के लिए खराब कर देती हूं और ब्लेड मार दिया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तकयुवक की तरफ से किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।