युवती की हत्या के उपरांत शव को बोरे भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंका, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। धूमनगंज के पीपलगांव में रहने वाली हेमा पाल (21) की गला घोटकर हत्या करने के बाद शव बोरी में भरकर ददनपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। भोर में क्षत-विक्षत शव मिलने की जानकारी पर पुलिस तक पहुंची तो उसकी शिनाख्त हुई। परिजनों ने एक पूर्व परिचित युवक पर शक जताते हुए तहरीर दी है। जिस पर नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी व उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। 
पीपलगांव में रहने वाले नरेंद्र पाल सेना से रिटायर हैं। उनके चार बच्चों में सबसे बड़ी हेमा सिविल लाइंस स्थित एक मल्टीचेन रेस्टोरेंट में काम करती थी। परिजनों ने बताया कि रोज की तरह ही वह बुधवार सुबह 9.30 बजे के करीब रेस्टोरेंट जाने के लिए घर से निकली। लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटी। शाम तक उसके नहीं पहुंचने पर घरवाले रातभर खोजबीन में जुटे रहे। भोर में 3.30 बजे के करीब ददनपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर युवती का शव मिलने की सूचना पर धूमनगंज पुलिस पहुंची।
बोरी में भरा शव ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सों में बंट गया था। इसकी खबर मिली तो तलाश में जुटे परिजन भी पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि घर से निकलते वक्त हेमा के पास मोबाइल व एटीएम कार्ड भी था, जो गायब है। परिजनों ने शक जताया कि झलवा निवासी एक युवक उनकी पौत्री को काफी दिनों से परेशान करता था। शक जताया कि बहला फुसलाकर ले जाने के बाद उसने ही उसकी हत्या कर दी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर दोपहर में आरोपी व उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया। सीओ सिविल लाइंस वृजनारायण सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार